गोहलपुर में चौक समारोह में युवक के माथे पर मारी गोली

जबलपुर । अपने घर से चौक समारोह में शामिल होने के लिए गए युवक के सर पर गोली मार दी गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए पहले निजी फिर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वारदात में 2 आरोपियों के नाम सामने आए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
गोहलपुर पुलिस ने बताया कि ग्राम औरैया निवासी 19 वर्षीय कुणाल रैकवार कल 5 नवंबर की रात में किसी चौक समारोह में शामिल होने के लिए भोला नगर के पास कृष्णा सिटी आया हुआ था। कृष्णा सिटी में रात करीब 10:30 बजे किसी बात को लेकर कुणाल का मनीष अहिरवार से विवाद हो गया।जिसके बाद मनीष अहिरवार और उसके साथी सानू अहिरवार ने गाली गलौज करते हुए कुणाल के माथे पर गोली मार दी और फरार हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।सूचना मिलने पर गोहलपुर एवं मारोताल पुलिस मौके पर पहुंच गई।पहले घायल कुणाल को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण कर उसे मेडिकल के लिए रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि कुणाल के माथे पर गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है जिसका उपचार मेडिकल में किया जा रहा है।पुलिस ने 307 का प्रकरण दर्ज कर आरोपी मनीष एवं अन्य की तलाश शुरू कर दी है|