गोहलपुर में चाकूबाजों ने गाल और मुंह में किए वार : चारों आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के शांतिनगर में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहां पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने चाकू से हमला कर, तीन युवकों को घायल कर दिया। इस घटना में एक युवक का गाल कट गया तो वहीं दूसरे को मुंह में गंभीर चोट है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, सरगर्मी से आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार अतुल कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी शांतिनगर ने पुलिस को बताया कि दरमियानी रात जब अपने दोस्त साहिल चौधरी, विशाल चौधरी, किशोर प्रजापति के साथ खड़ा था तभी मोहल्ले के सुनील ,नीलू, बेटू और अमर आए। जिनका विशाल चौधरी से पुराना विवाद है । उसी विवाद को लेकर चारों एक राय होकर विशाल चोैधरी के साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो चारों मारपीट करने लगे, सुनील चौधरी ने चाकू से हमला कर उसके गाल एवं अमर चौधरी ने किसी चीज से हमला कर विशाल को गले में वार कर घायल कर दिया। मारपीट में साहिल चौधरी के मुंह में भी चोट आयी है। मोहल्ले के अन्य लोगों के आने से चारों जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।