गोहलपुर में घर के पास खड़े युवक को चाकुओं से गोदा : रंजिश भुनाने दिया वारदात को अंजाम
आरोपी फरार, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के गाजीमिया मैदान में दरमियानी रात करीब 12 बजे पुरानी रंजिश को लेकर अपने घर के पास खड़े युवक को चाकुओं से गोदकर आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि गाजी मियां मैदान में सलमान पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 29 साल अपने घर के पास ही खड़ा था, तभी पुरानी रंजिश को लेकर क्षेत्र का के ही मोहम्मद अबरार ने गाली गलौच करते हुए चाकू से गोद दिया। जिसके बाद घायल युवक को तत्काल 108 से मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना के कुछ समय पहले भी दोनों में आपसी झड़प हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।