जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार : ग्राहक को जा रहा था बेचने, पहुंच गयी पुलिस

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के चंडालभाटा में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को दबोचकर, उसके पास से करीब 20 हजार रुपए का गांजा जब्त किया है। पकड़ा गया आरोपी यहां ग्राहक को सप्लाई देने खड़ा था, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मुखबिरों ने बताया कि एक युवक चंडालभाटा के पास गांजा लेकर बेंचने की फिराक में है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राकेश चौधरी को दबोचकर जब तलाशी ली तो डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 15 से 20 हजार रुपए बताई जा रही है।