गोहलपुर में गांजा तस्कर को दबोचा : ग्राहक को देने जा रहा था सप्लाई, 15 हजार का माल बरामद

जबलपुर, यशभारत। थाना अंतर्गत गाज़ी नगर मैदान में गांजा बेचने की फि राक में खड़े अधेड़ को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण र्द कर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि देर रात 2 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि ग़ाज़ीनगर मैदान में कोई व्यक्ति संदिग्ध हालात में खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दविश दी तो वहाँ खड़ा व्यक्ति भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर दोचकर तलासी ली गई तो उसके पास से 850 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताश में आरोपी ने अपना नाम मुख्तार अंसारी बताया, जो कि नई बस्ती का रहने वाला है।
ग्राहक को देने जा रहा था सप्लाई
जानकारी अनुसार आरोपी दरमियानी रात ग्राहक को सप्लाई करने जा रहा था, तभी मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पकड़ा गए आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। लिहाजा पकड़े गए आरोपी से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही ै। पुलिस को शक है कि आरोपी गैंग बनाकर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था।