गोहलपुर में कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने दबोचा : ठेला संचालक को चाकू से गोदकर सड़क पर फेंक दिया था, पूछताछ जारी

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत लार्डगंज में ठेला लगाने वाले युवक से जमकर मारपीट कर चाकू से गोदकर फरार हुए दो कुख्यात बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दरअसल आरोपी एक माह से पुलिस को चकमा देकर शहर के बाहर भाग गए थे। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली तो देानों अपने घर आए है। जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। जिनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रवि विश्वकर्मा 28 साल ने शिकायत करते हुए बताया था कि वह जागृति नगर में रहता है और पेशे से लार्डगंज में ठेला लगाता है। 12 दिसंबर 2022 की देर रात जब वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था तभी अंकुश केवट और अभिषेक रैकवार रास्ते में मिले। जो उससे पुरानी रंजिश के चलते गालीगलौच करने लगे। उसने गालियां देने से मना किया तो दोनों आरोपियों ने पहले तो जमकर मारपीट की और फिर चाकू से पीडि़त के ऊपर कई वार किए। इतना ही नहीं आरोपियों ने बेसबॉल के डंडे से भी हमला कर युवक का सिर फोड़ दिया था। जिसके बाद पुलिस ने 307 का मामला दर्ज कर दोनों की पतासाजी में जुटी रही।
परिजनों ने मिलने आए थे जबलपुर
पुलिस ने बताया कि मामला कायम होने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों को खोज रही थी। तभी सूचना मिली कि दोनों आरोपी अपने घर जागृति नगर कुछ देर के लिए आए है और वापस शहर से बाहर भाग जाएंगे। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त चाकू और बेसवॉल का डंडा जब्त किया है। मामले में एसआई शैलेन्द्र सिंग, उप निरीक्षक सरनाम सिंग, आरक्षक आलोक, गोपाल, महेन्द्र, अनुराग की सराहनीय भूमिका रही।