गोहलपुर में इल्मबाज कर रहा था 6 वर्षों से दुष्कर्म : बालिग होने के बाद शादी से मुकरा, बेलबाग के बाद गोहलपुर में दोबारा हुआ प्रकरण दर्ज

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर में एक नाबालिग किशोरी के कार्य सिद्ध करने झाडफ़ूक के नाम पर एक इल्मबाज करीब 6 वर्षों से शारीरिक शोषण कर रहा था। लेकिन जब युवती बालिग हुई तो उसने शादी करने का दबाव बनाया, शातिर इल्मबाज अपने वायदे से मुकर गया। जिसके बाद युवती ने थाना बेलबाग में अपने परिजनों के साथ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। कुछ समय बाद इल्मबाज ने राजीनामा करने के नाम पर किशोरी को घुमाने ले गया और फिर उस दिनों तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इस दौरान इल्मबाज उसके साथ मारपीट करता था। मौका पाकर युवती वहां से भाग निकली और सारी बात अपने भाई को बताई। जिसके बाद थाना हनुमानताल में जीरो की कायम होने के बाद असल कायमी थाना गोहलपुर में की गर्ई। आरोपी फरार है,जिसे तलाशने लगातार पुलिस प्रयासरत है।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह शिवनगर चंडाल भाटा के पास रहती है। वहां उसकी मुलाकात इल्मबाज याशार मंसूरी निवासी ओमती से हुई। वह अपने इल्म का दम भरता था और झाडफ़ूक करता रहता था।
संपर्क बनाकर झांसे में लिया
पीडि़ता ने बताया कि करीब छ: वर्ष पहले वह घर आता जाता था और एक दिन उसने कहा कि वह उसे पसंद करता है और फिर मोबाइल में बातें करने लगा। जिसके बाद वह उसके झांसे में आ गयी। और फिर उसने उसका दैहिक शोषण करना शुरु कर दिया।
बालिग होने पर कहा- नहीं करुंगा शादी
पीडि़ता ने बताया कि बालिग होने के बाद उसने शादी करने की बात कही, लेकिन आरोपी साफ मुकर गया। जिसकी रिपोर्ट उसने बेलबाग थाने में दर्ज करवाई।
दस दिन तक साथ में रखा
पीडि़ता ने बताया कि दोबारा झांसे में लेते हुए आरोपी उसे अपनी बाइक में बैठाकर ले गया और सिद्दबाबा के पास किराए के मकान में दस दिनों तक रखा। लेकिन वह वहां से भाग कर रामलीला मैदान पहुंची और वहां अपने भाई से पूरी बात बताई। जिसके बाद अपने परिजनों के साथ पहुंचकर थाने में शिकायत की। पुलिस ने गोहलपुर में असल कायमी की है। आरोपी की तलाश जारी है।