गोहलपुर में अधेड़ के सिर से गुजर गया कंटेनर : घटनास्थल पर ही थम गई सांसे, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के चंडालभाटा में बेकाबू कनेंनर चालक ने एक अधेड़ के ऊपर साधा वाहन चढ़ा दिया। हादसे के दौरान अधेड़ के सिर के ऊपर से कंटेनर गुजर गया। जिसके बाद घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। आसपास लोगों ने जब यह हादसा देखा तो सन्न रह गए। जिसके बाद चालक को रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।
पुलिस को सद्दाम अली 27 वर्ष निवासी गाजीनगर ने बताया कि वह टाईल्स मार्बल का काम करता है। देर रात वह अपने दोस्त मुन्ना ड्रायवर को लेने अघोरीबाबा मंदिर के पीछे खाली मैदान चंडालभाटा गया था, तभी उसने देखा कि कन्टेंनर क्रमांक सीजी 04 एन एच 5939 का चालक शराब के नशे में कंटेनर केा तेज गति से चलाते हुये आया एवं सामने खड़े सुनील सेन 50 वर्ष निवासी कालादेही खापा थाना बरगी को टक्कर मारकर सिर में पहिया चढ़ा दिया, उसने एवं अन्य लोगों ने कंटेनर को रोकने का प्रयास किया। कंटेनर का चालक थोड़ा आगे कंटेनर को खड़ा कर दौड़कर लगाकर भाग गया। सुनील सेन को गंभीर चोट आने से मौके पर मृत्यु हो गयी हैं । पुलिस मामले की जांच कर रही है।