गोहलपुर टीआई को देखकर जब भागने लगा कट्टा हाथ मे लिए बदमाश, पुलिस ने दौड़कर पकड़ा

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर पानी की टंकी के पास उस समय भगदड़ की स्थिति मच गई जब एक बदमाश हाथ पर कट्टा लिए हुए भाग रहा था और पीछे से उसका पुलिस पीछा कर रही थी।
थाना प्रभारी गोहलपुर आर .के. गौतम ने बताया कि रात्रि 8:45 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हरे सफेद रंग की शर्ट एवं नीला जींस पैंट पहने हुए गोहलपुर चौराहा पानी की टंकी के पास हाथ में देसी कट्टा लिए हुए अपराध करने की नियत से खड़ा है सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई पुलिस को देख कर मुखबिर के बताए अनुसार हुलिए का एक व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, हाथ में लिया हुआ कटा को कब्जे में लेते हुए नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अकबर अंसारी पिता गफ्फार अंसारी 32 वर्ष निवासी नई बस्ती गोहलपुर बताया, देसी कट्टा चेक करने पर एक कारतूस लोड मिला। देसी कट्टा एवं कारतूस जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना गोहलपुर में 25 /27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त कट्टा एवं कारतूस कहां से और कैसे प्राप्त किया के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी को कट्टा एवं कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक राघवेंद्र, आरक्षक अंदेश त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, आशीष असाटी, संजय की सराहनीय भूमिका रही।