गोहलपुर- गोरखपुर और ओमती में चला चोरों का जादू : गोदाम से चुराया इलेक्ट्रॉनिक सामान तो गोरखपुर से दाल-चावल ही ले उड़े

जबलपुर, यशभारत। चोरों पर अंकुश लगाना अब टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। शातिर चोर सूने मकानों की रैकी कर, पहले पूरी कार्ययोजना बनाते है उसके बाद आराम से वारदात कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर, उड़ जाते है। जिसके चलते शहर के तीन थाना क्षेत्र में चोरों का जादू चल गया। थाना गोहलपुर में एक गोदाम में रखा इलेक्ट्रॉनिक का सामान ताला तोड़कर, चोरों ने साफ कर दिया तो वहीं गोरखपुर में तो एक खपरैल मकान का छज्जा हटाकर दाल-चावल ही ले उड़े। पुलिस मामलों की छांनबीन कर रही हैं।
जानकारी अनुसार थाना गोहलपुर में गुलाम नबी उम्र 28 वर्ष निवासी मिलौनीगंज ने पुलिस को बताया कि उसका नर्मदा नगर गोहलपुर में गोदाम है, एवं इलैक्ट्रिक का सामान रखता है। पिछले महिने गोदाम बंद कर घर आ गया था। अभी गोदाम जाकर देखा तो गोदाम का ताला टूटा था, अंदर रखी 4 वैल्डिंग मशीन, 1 कार्बाइड गैस टैंक, गैस कटर, 1 पेटी सीएफ एल बल्फ , 2 होम थियेटर,सहित अन्य सामान गायब थे। गोदाम का ताला तोड़कर चोर करीब 60 हजार रूपये का सामान चुरा ले गए।
सूने मकान से कच्चा अनाज गायब
इसी प्रकार थाना गोरखपुर में राजेन्द्र पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी रीवा कॉलोनी रामपुर ने पुलिस को बताया कि 1 महिने पहले अपने मकान में ताला लगाकर परिवार सहित गॉव रीवा गया था। एक पडोसी सूर्यमणी मिश्रा ने फ ोन पर बताया कि तुम्हारे घर में चोरी हो गयी है, पीछे का दरवाजा खुला है, जिसके बाद जब वह घर आया तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला था अंदर जाकर देखा तो छप्पर के खपरे हटे थे, घर में रखे 1 इंडेन कम्पनी का सिलेण्डर, 1 बजाज मिक्सर तथा खाने का राशन दाल-चावल आदि गायब था। सून मकान के खपड़े हटाकर चोर करीब 10 हजार रूपये कीमती सामान चुराकर पीछे के दरवाजे को खोलकर गायाब हो गया।
देखने लिया मोबाइल और हो गया गायब
तो वहीं, थाना ओमती में शिवचरण कोल उम्र 20 वर्ष निवासी सीधी ने पुलिस को बताया कि वह नौदरा ब्रिज के पास ग्लोबल इंटरप्राईजेज में प्राईवेट काम करता है, उसके साथ काम करने वाला व्यक्ति रोहन एसोसियेट्स के जरिये काम करता था। जिसका नाम उसे नहीं पता है। सुबह वह व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि मोबाईल दिखाओ तो उसने अपना रेडमी मोबाईल देखने हेतु उस व्यक्ति को दे दिया, जो उसका मोबाईल देखते देखते गायब हो गया, जिसकी उसने तलाश की जो नहीं मिला ।