गोसलपुर लूट का खुलासा : एसएससी कोचिंग की फीस भरने बन गया लुटेरा,साथी के साथ बनाई थी योजना, रीवा से दोनों आरोपी गिरफ्तार
पिता ने रुपये देने से कर दिया था मना, 40 हजार रुपये बरामद, बाइक और दो मोबाइल जब्त

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर में हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने रीवा से दो आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़ा गया आरोपी अर्पण एसएससी की कोचिंग करता था, लेकिन फीस भरने रुपये नहीं थे। पिता से फीस मांगी तो उन्होंने मना कर दिया। जिसके बाद अर्पित ने अपने दोस्त शुभम के साथ लूटकांड को अंजाम दिया।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि थाना गोसलपुर में 13 जुलाई 2022 की शाम श्रीमती द्रोपती बाई 27 वर्षनिवासी झांसी गोसलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सेंट्रल बैंक बुढागर में मकान का निर्माण का पैसा 40 हजार रूपये आया था तथा 2 हजार रूपये उसके खाते में पहले से थे । पति मुकेश चौधरी के साथ मोटर सायकल से ग्राम बुढागर आवास योजना का पैसा निकालने गयी थी उसने खाते से 42 हजार रूपये बैंक से निकलवाये और बाइक से मेनरोड पर पहुंॅचे तभी काले रंग पल्सर मोटर सायकिल में 2 व्यक्ति व्यक्ति आये और उसके पति की मोटर सायकल से अपनी गाड़ी सटाकर उसका लाल रंग का बैग चलती गाड़ी से झपट्टा मारकर छीन लिया ।
अन्ना मोहल्ला में किराये का कमरा लेकर कोचिंग करता है
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश ंिसह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्ग दर्शन में थाना गोसलपुर एवं क्राईम ब्राचं की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीमों के द्वारा सीसीटीव्ही फु टेज खंगाले गये, मिले फ ुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये संदेहियों की शिनाख्त अर्पण शुक्ला उर्फ शुभम शुक्ला, एवं अभिषेक उर्फ बच्ची शुक्ला दोनों निवासी ग्राम मिसिरीहा थाना लौर जिला रीवा के रूप में हुई। अर्पण शुक्ला के सम्बंध में पुलिस ने पतासाजी की गयी तो पता चला कि थाना लार्डगंज के अन्ना मोहल्ला किराये का कमरा लेकर रहकर कोचिंग करता है। अन्ना मोहल्ला में दबिश दी गयी, अर्पण शुक्ला घर पर नहीं मिला, पूछताछ पर मकान में मालिक ने गॉव जाना बताया, दौरान पतासाजी दोनों संदेहियों के रीवा में होने की जानकारी लगने पर तत्काल 2 टीमें रवाना की गयी, टीमों के द्वारा पतासाजी करते हुये अर्पण शुक्ला एवं अभिषेक शुक्ला को रीवा में पकड़ा गया, एवं सघन पूछताछ की गयी तो दोनों ने मोटर सायकिल में पीछे बैठकर जा रही महिला से रूपयों का बैग छीन कर बैग से रूपये निकालकर खाली बैग फेक कर भागना स्वीकार किया। दोनों आरोपियो की निशादेही पर छीने हुये रूपयों में से नगद 40 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल एवं दोनों आरोपियों के मोबाईल फ ोन जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
दोस्त है दोनों आरोपी
पूछताछ पर पाया गया कि अर्पण शुक्ला एवं अभिषेक उर्फ बच्ची शुक्ला दोनों एक ही गॉव के रहने वाले है आपस में दोनों दोस्त है । अर्पण जबलपुर में तथा दोस्त अभिषेक शुक्ला इलाहबाद में किराये का कमरा लेकर एस.एस.सी (शार्ट सर्विस कमिशन ) की कोचिंग कर रहे हैं। अर्पण शुक्ला के माता पिता ने रूपये देने से मना कर दिया था, जिस कारण अर्पण शुक्ला कोचिंग की फ ीस एवं कमरे का किराया नहीं दे पा रहा था, योजना के तहत अर्पण शुक्ला ने अपने दोस्त अभिषेक शुक्ला से बात की और मोटर सायकिल लेकर जबलपुर बुलवाया, अभिषेक शुक्ला अपने एक अन्य दोस्त से पल्सर मोटर सायकिल मांग कर जबलपुर आया तो अर्पण शुक्ला ने फ ीस एवं मकान के किराये के रूपयों की व्यवस्था हेतु बैंक से रूपये निकालकर जाने वाले व्यक्ति का पीछा कर रूपये छीनने की योजना बतायी एवं कहा कि रूपयों की व्यवस्था होते ही दुबारा नहीं करेंगे।