गोसलपुर रेत कारोबारी बेटे की हत्या मामला: पिता ने कहा- फिरौती तो मांगी थी, 300 रूपए ऐसे ही दे देता
पुलिस ने ली राहत की सांस, मृतक का मोबाइल अभी तक नहीं मिला

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर में रेत कारोबारी मलखान सिंह के बेटे की हत्या मामले का खुलासा उलझता दिख रहा है। बेटे की मौत से आहत बेसुध पिता रो-रोकर यही कह रहा है कि पुलिस पूरे मामले में लीपापोती कर रही है। राहुल को बेरहमी से मार दिया गया और पुलिस मजदूरों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है। पिता मलखान की मानें तो पुलिस के पास हत्या के सबूत ही नहीं है। 300 रूपए और शराब के लिए ये पकड़े गए मजदूर बेटे की हत्या नहीं कर सकते है। उसके बेटे की हत्या फिरौती के लिए हुई है जिसका सबूत वह फोन काल है। परंतु पुलिस पूरे केस से भटक गई है और गरीब मजदूरों को पकड़कर पूरे मामले को दबा दिया गया है। इधर पुलिस का कहना है कि हत्या में प्रयुक्त सारे हथियार और अन्य चीजें उनके पास है, पिता क्यों कार्रवाई पर प्रश्र चिन्ह उठा रहे हैं वो ही जाने।
आपसी दुश्मनी निकालना चाहता पिता
पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्र खड़े करने वाले मृतक राहुल के पिता मलखान सिंह पर पुलिस आरोप लगा रही है कि आपसी दुश्मनी का बदला लेने के लिए मलखान सिंह पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। गोसलपुर थाना प्रभारी एनआर सिन्हा ने बताया कि 3 लोगों ने 300 रूपए और शराब के लिए राहुल की हत्या की थी इसके सारे सबूत पुलिस के पास है। मृतक राहुल का मोबाइल नहीं मिला है उसकी जांच हो रही है। आरोपियों के पास खून से सने कपड़े, चाकू बरामद किया गया है।
ये है पूरा मामला
शंकरगढ़ निवासी रेत कारोबारी मलखान सिंह का एक बेटा राहुल सिंह और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। राहुल की शादी अप्रैल के आखिरी हफ्ते में होने वाली थी। वह रोज शाम दोस्तों से मिलने जाता था। 2 मार्च को भी पांच बजे घर से निकला था। रात करीब पौने सात बजे राहुल के मोबाइल से ही पिता मलखान सिंह के मोबाइल पर कॉल आया। इसमें राहुल को अगवा करने और छोडऩे के बदले 15 लाख रुपए फिरौती मांगने की बात कही। जगह पूछने पर किडनैपर्स ने बाद में जानकारी देने का कहा, लेकिन फिर कॉल नहीं किया। सात दिन तक पुलिस राहुल को तलाश करती रही, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। 8 मार्च को धरपुरा भटिया निवासी 15 वर्षीय प्रशांत कोरी थाने के पीछे 500 मीटर दूर बकरी चराने गया था। वहां उसने एक कंकाल देखा। फिर पुलिस तक बात पहुंची। देर रात किशोर को लेकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां कंकाल मिला, जिसकी पहचान कपड़े व जूते के आधार पर पिता मलखान सिंह ठाकुर ने बेटे राहुल के रूप में हुई।