जबलपुरमध्य प्रदेश
गोसलपुर में 15 साल की नाबालिग हुई गर्भवती : प्रेमी प्यार के जाल में फांसकर बुझा रहा था हवस

जबलपुर, यशभारत। 15 साल की नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फांसकर बीते कई माह से उसका शरीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक पर पुलिस ने एफ आईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। आरोपी युवक ने नाबालिग को मीठी-मीठी बातों में उलझाया और अपनी हवस बुझाता रहा।
जानकारी अनुसार पेट में दर्द होने के बाद परिजन लड़की को शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने जांच के बाद बताया कि लड़की के पेट में 4 माह का गर्भ है। परिजनों द्वारा की गई पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि शुभम नाम का लड़का शादी एवं प्यार का झांसा देकर उसके साथ गलत काम करता रहा है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची गढ़ा पुलिस ने जीरो पर एफ आईआर दर्ज करते हुए केस डायरी संबधित गोसलपुर थाना भेज दी है।