गोसलपुर में युवक की हत्या: शराब को लेकर हुआ विवाद, कट्टे से गोली दागकर युवक की जान ली
टोल प्लाजा बाईपास में वारदात, आरोपी पकड़ने में जुटी पुलिस

जबलपुर यश भारत।
बीती रात जिले के गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा बाईपास में शराब को लेकर हुए एक विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पुलिस द्वारा जगह जगह उसके ठिकानों पर दबिश देकर सरगर्मी से तलाश की जा रही है देर रात हुई घटना की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया और कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की पड़ताल शुरू कर दी है।
देर रात इस घटना के संबंध में गोसलपुर थाना प्रभारी संजय भलावी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिहोरा कंकाली मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय मोनू चौहान पिता मटरू चौहान देर रात मोहतरा के टोल प्लाजा बाईपास के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था इसी दौरान गोसलपुर की ओर से अर्जुन चक्रवर्ती अपनी बाइक की टंकी में शराब की बोतल लेकर सिहोरा की ओर जा रहा था वह जैसे ही टोल प्लाजा बाईपास के पास पहुंचा ही था कि वहां पर अपने मित्रों के साथ खड़े मोनू चौहान का शराब को लेकर विवाद हो गया और अर्जुन चक्रवर्ती से बोला कि लॉकडाउन के दौरान जहां शराब दुकानें बंद पड़ी हुई है तू है शराब लेकर कहां से आया है इसी बात को लेकर इन दोनों के बीच में गाली गलौज हुई जैसे मौजूद युवकों द्वारा दोनों को समझाईश देने के बाद मामला शांत कराया गया।
इसके बाद अर्जुन चक्रवर्ती अपनी बाइक लेकर घर चला गया था और 1 घंटे बाद वह कट्टा लेकर जहां पर विवाद हुआ था वही पहुंचा जहां पर पूर्व से खड़े मोनू चौहान के पेट पर उसने गोली दाग दी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया देर रात हुई इस घटना की सूचना राहुल बर्मन द्वारा गोसलपुर पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोनू चौहान को गंभीर हालत में सिहोरा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल
देर रात गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहतरा टोल प्लाजा के पास हुई इस घटना की खबर आज सुबह जंगल में आग की तरह फैल गई ग्रामीणों को जैसे ही इस घटना का पता चला तो क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया/ पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्त में लेने के लिए टोल प्लाजा एवं सिहोरा मैं लगे सीसीटीवी कैमरे की फोटोज खगाली जा रही है ऐसी उम्मीद जताई है कि आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होगा।