गोसलपुर में प्रेमिका से रेप : प्यार के जाल में फंसा 7 माह तक करता रहा शोषण

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर थाना अंतर्गत एक शोहदे ने युवती के साथ बलात्कार कर दिया। महीनों तक शोषण करने के बाद युवती ने जब शादी की बात कही तो वह साफ मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता ने युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि थाना अंतर्गत एक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय युवती की मुलाकात कुछ समय पहले अजय कुचबंदिया से हुई। अजय ने धीरे-धीरे उसे अपने प्यार के जाल में फ ंसा लिया फि र एक दिन शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। यह सिलसिला करीब 7 माह तक चलता रहा। कुछ दिनों पहले युवती ने जब अजय से शादी करने की बात कही तो वह टाल-मटोल करने लगा। युवती ने जब ज्यादा दबाव डाला तो अजय ने शादी करने से साफ इंकार करते हुए उससे बात करना बंद कर दिया। युवती ने अपने प्रेमी से लाख मिन्नतें की और जब वह नहीं माना तो थाने पहुंचकर रेप का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस जांच में जुटी है।