गोसलपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष : जमकर चले डंडे, कलारी-ढ़ाबा में तोडफ़ोड़, 3 घायल
दोनों ही पक्ष की रिपोर्ट पर काउंटर मामला दर्ज


जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर के जुझारी में शुक्रवार की दरमियानी रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ही पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर डंडे भांजे और कलारी और ढ़ाबा सहित वहां खड़ी बाइकों में जमकर तोडफ़ोड़ कर है। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। तो वहीं इस झड़प के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया है।
मथुरा पोराणिक, जांच अधिकारी गोसलपुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात को बलराम पटैल और कृष्ण कुमार लोधी अपने साथियों के साथ जुझारी स्थित ढाबा में आए और कलारी से दारु लेकर ढाबा में खाना खाया। बिल मांगने पर झगड़ा कर रहे थे। जिसके बाद कलारी (शराब दुकान)के गदद्ीदार राहुल जैसवाल ने अपने साथियों के साथ बलराम और कृष्णकुमार सहित साथियों के साथ मारपीट कर दी। जिसका बदला लेने के लिए बलराम पटैल और कृष्णकुमार पटैल ने अपने साथियोंं के साथ शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे ढाबा संचालक सूरज जैसवाल, कलारी गदद्ीदार राहुल जैसवाल और उनके साथियों के साथ पहले तो जमकर मारपीट की और फिर ढाबा और कलारी में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। जिसमें हजारों रुपए की क्षति आंकी गई है। पुलिस ने दोनों की पक्ष राहुल जैसवाल और बलराम पटैल, विकास कोरी, कृष्णकुमार लोधी की रिपोर्ट पर मामले दर्ज कर, विवेचना में लिया है। इस झड़प में सूरज जैसवाल व बलराम और कृष्णकुमार को चोटें आईं है। जिनका इलाज जारी है।