गोसलपुर में दो किशोरियों का अपहरण : बाजार के बहाने घर से निकलीं और हो गयीं गायब
-पुलिस पतासाजी करने में जुटी, पीडि़त पक्ष ने दर्ज कराई रिपोर्ट

जबलपुर यश भारत । गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंदूरसी ग्राम की रहने वाली दो किशोरियां अपने परिजनों से यह कहकर घर से निकली थी कि वह बाजार जा रही हैं कुछ देर बाद वापस आ जाएंगी। किंतु देर रात तक वापस नहीं आई तो परिजनों द्वारा इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई । पुलिस ने पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर अपहरण एवं गुम इंसान कायम कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है ।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिदूरसी ग्राम की एक ही परिवार की रहने वाली दो किशोरिया गत सायं अपने परिजनों से यह कहकर घर से निकली थी कि हम लोग बाजार जा रहे हैं किंतु जब देर रात तक वापस नहीं आई तो परिजनों को इस बात की चिंता हुई और उनके द्वारा तलाश शुरू की गई इसके बावजूद भी जब उनका कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया पुलिस ने परिजनों की व्यथा सुनने के बाद अपहरण एवं गुम इंसान का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।