गोरा बाजार में 1 लाख 50 हजार की चोरी :मोबाइल दुकान संचालक ने सूनेे घर पर बोला धाबा ; जेवरात और नगदी पार
जबलपुर यश भारत |गोराबाजार राजुल टाउन निवासी मोबाइल दुकान संचालक के घर में चोरों ने धावा बोलकर नगदी और जेवरात पार कर दिए। घटना के वक्त मकान मालिक सपरिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि राजुल टाउन में रहने वाला निर्मल मोवलानी जंयती कॉम्प्लेक्स में मोबाइल दुकान चलाता है। 26 अप्रैल की रात वह अपनी पत्नी को लेकर अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया था। जहां वह सपरिवार रात रुका और सुबह घर आने से पहले ही पड़ोसी ने उसे फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। खबर मिलने के बाद निर्मल आनन-फानन में घर पहुंचा तो पूर घर अस्त-व्यस्त था और अलमारी भी खुली पड़ी थी। जिसमें रखे एक लाख रुपए से ऊपर के सोने-चांदी के जेवर और हजारों रुपए नगद गायब थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है