जबलपुरमध्य प्रदेश
गोराबाजार से गायब युवती दस्तयाब : थाने में हंगामा, परिजनों ने लगाए आरोप

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत दो दिन से गायब एक युवती को पुलिस ने दस्तयाब किया है। जिसे परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। वहीं, परिजनों ने थाने पहुंचकर इस मामले में जमकर हंगामा मचाया। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलहरी में रहने वाली एक युवती दो दिन से लापता थी। परिजनों ने थाने पहुंचकर गुम इसंान का प्रकरण दर्ज करवाया था। जिसके बाद आज युवती को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया। लेकिन परिनजों का आरोप है कि युवती को एक शोहदा घर से भगाकर ले गया था। दो स्वयं दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।