जबलपुरमध्य प्रदेश
गोराबाजार में मकान की खिड़की तोड़कर हजारों की चोरी : जेवरात किए पार
जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत नई बस्ती में मकान की खिड़की तोड़कर चोरों ने 24 हजार की नगदी सहित कीमती जेवरात उड़ाकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार श्रीमती विमला चमकेल 51 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला नई बस्ती कजरवारा ने बताया कि अपने मकान में ताला लगाकर बिलहरी के घर गई थी। तीन दिन बाद जब घर पहुचीं तो देखा कि किचिन की खिड़की की जाली टूटी थी । उसने घर में रखी आलमारी देखी तो लॉकर टूटा था जिसमें रखी सोने की चैन, अंगूठी, नगदी 20 हजार रूपये तथा चिल्लर 4 हजार रूपये गायब थे।