जबलपुरमध्य प्रदेश
गोराबाजार में बेकाबू कार पलटी : घायल को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार में देर रात एक बेकाबू कार वहा में उछलते हुए बीच रोड पलट गयी। हादसे में कार सवार को चोटे आईं है। राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी विजय परस्ते ने तत्काल घायल को 108 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती किया। मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुनीश्वर दत्त कोरी शीला टॉकीजा के निवासी है। जो देर रात अपनी कार क्रमांक एमपी 20 एफए 6122 से घर जा रहे थे। कार की स्पीड अधिक थी, जिससे वह अनियंत्रित होकर बिलहरी में पलट गयी। हादसे में घायल को तत्काल 108 से अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।