गोराबाजार में ऑटो चालक का अपहरण कर 20 हजार फिरौती की मांग : मारपीट कर जेब से निकाले 2 हजार 8 सौ रुपये
- बदमाशों के चंगुल से बचकर थाने पहुंचा पीडि़ता, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार के बिलहरी में अपहरण और फिरौती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां करीब आधा दर्जन बदमाशों ने ऑटो चालक को चलती रोड से कार में बैठाला और उससे 20 हजार रुपयों की मांग करने लगे। जब ऑटो चालक युवक ने रुपये देने से मना किया तो बीच रोड में जमकर मारपीट करते हुए उसकी जेब में रखे हुए दो हजार आठ सौ रुपये निकाल लिए और उसे सुनसान जगह में ले जाने लगे। तभी पीडि़त, बदमाशों के चंगुल से जैसे-तैसे छूटकर अपनी जान बचाता हुआ सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने फिरौती सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोनू बैन 30 साल बिलहरी का निवासी है और पेशे से ऑटो चालक है। जो रोड पर खड़ा था तभी एक कार में करीब आधा युवक आकर रुके और उसके जबरदस्ती कार में बैठाल लिया और मारपीट कर बीस हजार रुपयों की मांग करने लगे। अचानक मारपीट देख वह हड़बड़ा गया और शोर मचाने लगा। जिसके बाद आरोपियों ने उसके जेब से रुपये निकाल लिए। वह आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागा और थाने पहुंचा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आरोपियों की तलाश में जुटी है।