गोराबाजार-माढ़ोताल में से ठगी: पॉलीथिन में फूल अगरबत्ती रखाकर चेन अंगूठी ले गया ठगी

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल और गोराबाजार क्षेत्र की रहने वाली एक महिला और एक पुरूष ठगी का शिकार हो गई। दोनों एक व्यक्ति की बातों पर आकर अपनी सोने की चेन-अंगूठी उतारकर दे दी। घर में अकेली महिलाओं को देखकर ठगबाज ने उन्हें अपना झांसे में लिया और उनके साथ ठगी करके फरार हो गया।
थाना माढोताल में राजेन्द्र कुमार अग्रवाल उम्र 62 वर्श निवासी सरस्वती कालोनी चेरीताल ने लिखित शिकायत की गयी कि उसकी करमेता बस डिपो के सामने शिवम हार्डवेयर एण्ड पैंट की दुकान है, दोपहर लगभग 2-50 बजे लगभग एक ग्राहक आया जिसने लाल रंग की 100 ग्राम की डिब्बी एवं एक 50 ग्राम की डिब्बी खरीदी, जिसका 100 रुपए भुगतान किया इसके बाद वहीं व्यक्ति उसकी दुकान के अंदर आया और बोला मुझे 1100 रुपए शिव मंदिर में लक्ष्मी अर्जन हेतु दान करना है, एवं पेंट की डिब्बी भी दान करना है आप ले लो जो शाम को मंदिर मे दे देना, इसके बाद उस व्यक्ति ने एक पन्नी जिसमें फूल, अगरबत्ती, थे में रुपए रखे एवं उसकी सोने की चेन, अंगूठी, भी 500 रुपए के नोट मे लपेट कर थैली मे रखे बोला थोडी देर बाद इसे खोलना और मंदिर मे दे देना, उसने लगभग 2 मिनिट बाद थैली खोलकर देखा तो 500 रुपए का नोट एवं चेन अंगूठी गायब थी । शिकायत पर 420 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना गोराबाजार में सुधा गुप्ता उम्र 51 वर्ष निवासी पोस्ट आफिस के सामने मस्जिद के पास गोराबाजार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके घर मे किराने की दुकान है, दोपहर लगभग 2 बजे उसके पति खाना खाकर सो गये थे वह किराने की दुकान मे थी। शाम लगभग 5 बजे उसकी दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति आया और पूछा पापड है क्या , उसने 5 रुपए वाले पापड के पैकिट दिखाई तो वह व्यक्ति पापड़ देखकर बगल की दुकान मे चला गया और पुन: उसकी दुकान में आकर बोला दो पैकिट पापड दे दो, तब उसने दो पैकिट पापड दिये। उसी समय वह अज्ञात व्यक्ति उसे 500 रुपए का एक नोट दिया और एक प्लस्टिक की पन्नी मे रखे फूल दिखाते ुहये बोला कि अपनी पहनंी हुई अंगूठी को उतार कर इसमें छुआ दो, तब उसने अपनी बाये हाथ की अंगुली मे पहंनी अंगूठी उतारकर 500 के नोट मे छुलाया तो कहने लगा कि एक सामान नहीं दो सामान रखते है तो उसने अपने गले मे पहनी हुई सोने की चेन निकालकर नोट मे रख दी फिर उस व्यक्ति ने चेन और अंगूठी को लपेटकर प्लास्टिक वाली फूल की पन्नी मे डाल रहा हूॅ बोला करीब 10 मिनिट के बाद किसी मंदिर मे जाकर दान दे देना बोलकर चला गया। उसने उस व्यक्ति के जाने के बाद पन्नी को फाडकर देखी तो उसमे सोने की चेन एवं अंगूठी एवं 500 रुपए का नोट नहीं था। एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र 35-40 वर्ष होगी पीले रंग की शर्ट पहने था उसकी सोने की अंगूठी एवं चेन धोखाधडी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।