गोराबाजार और सिविल लाइन में खेलते-खेलते गुम हुए नाबालिग : पुलिस ने दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

जबलपुर, यशभारत। थाना सिविल लाईन और गोराबाजार थाना अंतर्गत खेलते खेलते गुम हुए दो नाबालिगों को समय रहते पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अपने लाडलों को पाकर परिजनों के कंठ रुंध गए और आखे छलछला आईं।
जानकारी अनुसार हाई कोर्ट के पास एक 12 वर्षीय बालक खड़ा था। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 20 अगस्त को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जबलपुर जिले के सिविल लाईन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर 12 वर्षीय बालक को संरक्षण में लिया गया। बालक से घर की जानकारी ली गयी एवं बालक को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर पहचान व सत्यापन उपरांत उसके घर दुर्गा चौक बाबा टोला में दादी राम बाई चौधरी के सुपुर्द किया गया।
रोते-बिलखते रहे परिजन
इसी प्रकार गोराबाजार में गीता धुर्वे निवासी भूरी बाई का बगीचा ने पुलिस को बताया कि उनका 15 वर्षीय बच्चा खेलते खेलते घर से गायब हो गया। जिसके बाद पुलिस ने देर रात बच्चे को मेन रोड गोराबाजार में ही दस्तयाब कर लिया। बालक रास्ता भटक गया था और रोड पर रो रहा था। जिसे परिजनों के सुपुर्द सौंप दिया गया।