जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर से गायब नाबालिग का पता नहीं, रांझी से गायब हो गई 25 साल की युवती

जबलपुर, यशभारत। रांझी के केसरी नगर से एक 25 साल की युवती गायब हो गयी। तो वहीं गोरखपुर में भी अपह्त नाबालिग का कहीं कोई सुराग नहीं है। उक्त मामला गुरुवार शाम का है। युवती अप्रेंटिस का कोर्स करने गई थी और फिर वापस नहीं आई। जब युवती की माँ ने आसपास और रिश्तेदारों सहित सहेलियों से पता किया तो कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। जिसके बाद थकहार कर युवती की माँ ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने गुमइंसान का मामला कायम कर, सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि सुधा पति राजकुमार श्रीवास निवासी केसरी नगर ने थाने पहुंचकर बताया कि उनकी बेटी शिवानी श्रीवास रांझी स्थित ऑर्मी वर्कशॉप में अप्रेंटिस का कोर्स करती थी। जो गुरुवार की सुबह घर से निकली लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।