गोरखपुर रेस्टॉरेंट में पुलिस की दबिश : शराबियों से 16 हजार जब्त, मैनेजर की जेब में मिले मात्र 200 रुपये
- बिना परमीशन रेस्टॉरेंट में परोसी जा रही थी शराब, चारों को दबोचा, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के कटंगा स्थित बार बे क्यू रेस्टॉरेंट में धड़ल्ले से ग्राहकों को बिना परमीशन शराब परोसी जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर रेस्टोरेंट के मैनेजर और शराब पी रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मैनेजर के कब्जे से शराब बिक्री के 200 रुपये सहित शराबियों से 16 हजार रुपये और शराब की बॉॅटलें जब्त की है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि सूचना मिली कि कटंगा स्थित बार बे क्यू का मैनेजर बिना अनुमति के शराब पिलवा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर तत्काल दबिश दी। जहां रेस्टारेंट के गेट के सामने ग्राहकों को शराब दी जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने लिखेश्वर उर्फ बबलू चौधरी 37 वर्ष निवासी सुदामानगर मदनमहल को दबोचा। जिसने बताया कि वह रेस्टारेंट का मैनेजर है। उसी दौरान रेस्टॉरेंट में शराब पी रहे संदीप गाडी उर्फ सोनू निवासी कृपाल चौक गोरखपुर, हार्दिक देवानी 32 वर्ष निवासी विजयनगर, हेमंत उर्फ हनी तेहलानी 36 वर्ष निवासी गोरखपुर का ब्रीथ एनालाईजर मशीन से परीक्षण किया गया जो शराब पिए हुए थे। रेस्टोरेण्ट के मैनेजर के कब्जे से शराब ब्रिक्री के नगद 200 रूपये एवं शराब पी रहे शराबियों से 16 हजार रुपये और शराब जब्त की गई है।