गोरखपुर में 3 टू व्हीलकर जलकर खाक : पार्किंक में खड़े वाहनों में लगाई आग, धूं-धूंकर जले डेढ़ लाख के वाहन

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। अज्ञात आरोपी ने पार्किं ग में खड़े वाहनों में आग लगा दी। जिससे वाहन धूं-धूंकर जल गए। जिसमें करीब डेढ़ लाख के नुकसान का अनुमान है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार आनंद सिंह नेगी 40 वर्ष निवासी ब्रजमोहन नगर रामपुर ने पुलिस को बताया कि वह होटल, सदर में काम करता है। काम से वापस घर आकर अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस यू 9251 को ब्लाक नम्बर एलपी 2/1 के सामने खड़ी करके अपने ब्लाक में जाकर सो गया था। जहां उसने अपनी एक्टिवा खड़ी की थी उसी के पास में हमारे ब्लाक में रहने वाली आशा बेन की टीव्ही एस कम्पनी की जुपिटर क्रमांक एमपी 20 एस टी 7622 , विनोद सिंह की डिस्कवर मोटर सायकल खड़ी थीं। तीनों वाहनों में देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गयी। जिससे तीनों वाहन जलकर खाक हो गये । वहीं पास में खड़ी अंकुश मटरेजा की होण्डा एक्टिवा क्रमाक एमपी 20 जे डी 6266 में जलकर नुकसान हुआ है। जिसमें करीब डेढ़ लाख रूपये की हानि हुई है।