जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर में ससुर कर रहा छेड़छाड़ : विरोध किया तो पति और सास ने पीट-पीटकर घर से निकाला

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां ससुर बुरी नियत से नवविवाहिता बहू से छेड़छाड़ कर रहा था जब पीडि़ता ने विरोध किया तो पति और सास से जमकर मारपीट कर घायल कर दिया और घर से निकाल दिया। पुलिस ने पूरा मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय महिला निवासी मांढवा रामपुर ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसका ससुर शुरु से उसपर बुरी नियत रखता था। देर रात जब वह अकेली थी तो ससुर उसके कमरे में आया और पकड़ लिया। जब उसने विरोध किया तो पति और सास ने उससे जमकर मारपीट कर दी।
जांच में होगा खुलासा
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के अनुसार विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज तो कर लिया गया है, लेकिन मामले की बारीकी से जांच की जाएगी।