गोरखपुर में शराब बिकवाने के तस्कर दे रहा था 300 रुपये : पुलिस ने आरोपी को दबोचा, बिक्री की रकम और शराब जब्त

जबलपुर, यशभारत। थाना गोरखपुर के कुम्हार मोहल्ला में घर में अहाता संचालित कर शराब तस्कर गर्गे को भाड़े में रखकर, खुलेआम शराब बिकवा रहा था। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने दबिश देकर गुर्गे को दबोच लिया। जिसने बताया कि वह 300 रुपये की तिहाड़ी मजदूरी पर यह काम करता है। आरोपी सरगना मौके से फरार है। गुर्गे को दबोचकर पुलिस ने बिक्री के रुपये और शराब जब्त कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि कुम्हार मोहल्ले में कैलाश कुम्हार द्वारा घर पर अवैध रूप से अहाता संचालित कर पप्पू कोरी निवासी खेरमाई मंदिर के पास कोरी मोहल्ला गोरखपुर से शराब बिक्री कराए जाने की सूचना प्राप्त होने पर उपनिरीक्षक शेष नारायण दुबे प्रधान आरक्षक अच्छेलाल झरिया, आरक्षक मनोज उपाध्याय, सत्यनारायण ठाकुर द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गई । दबिश के दौरान कैलाश कुम्हार भाग गया । आरोपी पप्पू कोरी के कब्जे से देसी मदिरा मसाला एवं देसी मदिरा प्लेन के खाली एवं भरे हुए पाव, डिस्पोजल एवं कांच के गिलास, बिक्री की रकम, जब्त किया गया। आरोपी कैलाश कुम्हार एवं पप्पू कोरी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।