गोरखपुर में लूटकांड से हड़कंप : हलवाईयों पर रॉड से हमला कर किया लहूलुहान, स्कूटी और मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार लुटेरे

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में लूटकांड का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां दो हलवाईयों को कट मारकर पहले स्कूटी से गिरा दिया और फिर उनकी स्कूटी और मोबाइल लूटकर, आरोपियों ने दोनों पीडि़तों के साथ रॉड से डंडे से जमकर मारपीट कर दी। जब दोनों बेहोश हो गए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रमाशंकर त्रिपाठी 36 वर्ष निवासी धनवंतरी नगर ने बताया कि वह पेशे से हलवाई है । रामपुर आजाद चौक के आगे एक्सिस क्रमांक एमपी 20 यूए 1679 से अपने साथी हलवाई गौरव पाठक के साथ गया था, मिठाई बनाने के बाद स्कूटी से वापस अपने घर आने के लिये निकला । तभी सुधा विहार कालोनी के पास पीछे से 2 बाइक में सवार 4 युवक आये और उसे आगे से कट मार दिया। जिससे उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गयी । वह दोनों रोड पर गिर गए तभी बदमाशा युवकों ने रॉड और डंडे से हमला कर घायल कर दिया और स्कूटी और मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।