जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर में लड़ाई सुलझाना युवक को पड़ा भारी : दोनों ने मिलकर डंडे से पीटा, प्राण बचाकर थाने पहुंचा युवक, दर्ज कराई रपट

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर अंतर्गत रेत नाका कर्मचारी दरमियानी रात किसी बात को लेकर आपस में लड़ रहे थे, यह देख बाइक सवार युवक दोनों को समझाने गया था कि लड़ो मत, आपस में बात कर मामला सुलझा लो। लेकिन पासा उलटा पड़ गया और दोनों ने अपनी आपस की लड़ाई छोड़कर युवक की डंडों से मारपीट कर दी। जिसके बाद अपने प्राण बचाकर युवक भागत हुआ थाने पहुंचा, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि राधे श्याम बिसेन पिता मानसिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्वारीघाट ने बताया कि दरमियानी रात अपनी बाइक सेआ रहा था, तभी रास्ते में रेत नाका कर्मी आदित्य शर्मा और साहिल बेन लड़ रहे थे। उसे लगा कि मामला बढ़ ना जाए। इसी डर से वह दोनों को समझाने गया था । लेकिन दोनों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। पुलिस अब आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।