जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर में रंजिशन चाकू से गोद डाले पैर : रंजिशन दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में आपसी रंजिश के चलते चाकूबाजी का मामला सामने आया है। युवक जब मोहल्ले में बैठा था, उसी समय आरोपी आया और गालीगलौच करने लगा। उसने मना किया तो चाकू से पैरों को गोद डाला और मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राज बैरागी 20 वर्ष निवासी ब्रजमोहन नगर ने बताया कि वह नदीम उर्फ चम्पू खान के साथ घूमता था जो मोहल्ले में किसी से भी झगड़ा कर लेता था। इसलिये नदीम के साथ रहना छोड़ दिया था । इसी बात पर से नदीम उससे रंजिश रखने लगा। जब वह मोहल्ले में बैठा था, उसी समय नदीम उर्फ चम्पू खान आकर गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो चाकू से हमलाकर घायल कर दिया।