गोरखपुर में युवक की नृशंस हत्या : चाकुओं से गोदकर उतार दिया मौत के घाट

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के रामपुर छापर में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी और उसके साथियों ने युवक का रास्ता रोककर पहले तो जमकर गालीगलौच की और फिर जब युवक ने विरोध किया तो मारपीट कर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर, आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है। तो वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रात में करीब साढ़े ग्यारह बजे रामपुर छापर निवासी दीपक यादव 26 वर्ष का रास्ता रोककर प्रिंस यादव और उसके साथियों ने पहले तो जमकर गालीगलौच की और फिर चाकुओं से पूरे शरीर को गोदकर फरार हो गए। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी दर्दनाम मौत हो गयी। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए है कि युवक का मर्डर आपसी रंजिश के चलते किया गया है। पुलिस आरोपियों को तलाशने जगह-जगह दबिश दे रही है।