गोरखपुर में युवक की आंख पर चाकू से हमला : पुलिस ने टीम गठित की

जबलपुर, यशभारत। थाना गोरखपुर में दरमियानी रात दबंगोंं ने एक युवक की आंख पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। झगड़ा शराब पिलाने को लेकर शुरु हुआ। जब युवक ने शराब नहीं होने का जिक्र किया तो दबंग आग बबूला हो गए और हत्या करने की नियत से वार पर वार कर, मौके से फरार हो गए।
जानकारी अनुसार पंकज सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासी कैलाशपुरी गुप्तेश्वर ने पुलिस को बताया कि दरमियानी रात वह शनि यादव के साथ रामपुर छापर गया था । छापर में जिम के पास पहुंचा तो राजा एवं मेडी मिले। राजा ने शराब पिलाने को कहा, उसने कहा कि उसके पास शराब नहंीं है इसी बात पर दोनों गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो मेडी ने उसे पकड़ लिया और राजा ने कहा कि आज उसकी हत्या ही कर देते है। इसी नियत से चाकू से हमला कर उसे आंख के पास, मुंह, पेट में चोटें पहुंचा दी राहुल बेन एवं बाबा ठाकुर को बीच बचाव करने आते देख दोनों वहंा से भाग गये। घायल को उपचार हेतु भिजवाया गया। जिसे मेडिकल कालेज मे भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, टीम का गठन कर आरोपियों को सरगर्मी से तलाश रही है।