जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर में बाइकों में सीधी भिडंत : हवा में उछली बाइक्स, फट गया कान, हाथ फैक्चर

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के गुप्तेश्वर मंदिर के पास दो बेकाबू बाइकों में सीधी भिडंत हो गयी। हादसे में बाइक सवार रोड से दस फिट दूर जा गिरे। जिसमें एक बाइक सवार युवक का कान फट गया और हाथ फैक्चर हो गया । जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि हर्ष वर्मन पिता रज्जू लाल 24 वर्ष निवासी सेठी नगर गोरखपुर ने बताया कि वह अपने घर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार में आ रही बाइक क्रमांक एमपी 20 एनबी 7247 के चालक ने सीधी टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। आसपास के राहगीरों ने जैसे तैसे पीडि़त को अस्पाताल पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी है।