गोरखपुर में फेरी लगाकर बेंच रहा था नकली घी : पुलिस ने दबोचा, 15 किलो घी जब्त
मौके पर पहुंचकर खाद्य विभाग के अधिकारी ने किया परीक्षण, घटिया निकला घी

जबलपुर, यशभारत। अधिक मुनाफा कमाने की लालच में एक व्यक्ति आज गोरखपुर के इंद्रानगर में फेरी लगाकर दिनदहाड़े नकली घी बेंच रहा था, जब लोगों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर क्राइम ब्रांच और थाने के जवानों ने आरोपी को दबोच लिया। मौके पर खाद्य विभाग के अधिकारी को भी बुलाया गया, जिन्होंने परीक्षण किया तो पूरा घी नकली निकला। जिसके बाद आरोपी का 15 किलो घी जब्त कर कार्रवाई की गई।
गोरखपुर थाना प्रभारी अर्चना नागर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इंद्रा नगर हनुमान मंदिर के पास में एक व्यक्ति फेरी लगाकर नकली घी बेेंच रहा है। सूचना पर थाने की टीम और क्राइम ब्रांच की टीम को मौके पर रवाना किया गया। जहां पर पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी नीले डब्बे में करीब 15 किलो घी रखा हुआ था और फेरी लगाकर शुद्ध घी बेंच रहा था।
मौके पर पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारी
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसी समय खाद्य विभाग के अधिकारी को भी बुलाया। जांच करवाने पर वह घी नकली पाया गया। जिसके बाद आरोपी रामप्रसाद गुप्ता पर कार्रवाई करते हुए नकली 15 किलो घी और एक तराजू बांट जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि यह पहले कपड़ा बेंचता था अभी कुछ समय से ही घी बेंचने का कार्य चालू किया है।