गोरखपुर में पत्थरों से हमला कर पटके बम : क्षेत्र में दहशत, रंजिशन दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। थाना गोरखपुर के रामपुर छापर में पुरानी रंजिश को लेकर तीन आरोपियों ने पहले तो पीडि़त के घर में पत्थरों से हमला कर, जमकर गालीगलौच की। जब इतने से भी मन नहीं भरा तो दहशत फैलाने के लिए बम पटक दिया। जिससे पूरा मोहल्ला सकते में आ गया। तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आरेापियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अमन जैन 23 वर्ष निवासी रामपुर छापर ने बताया कि वह अपने घर में था तभी सनी ठाकुर, छोटू कोरी, नीतेश गुर्जर तीनों उसके घर में पत्थर चला रहे थे तभी उसके पड़ोसियों ने बाहर निकलकर चिल्लाया और उसे इस बात की जानकारी दी। तब तीनों गाली गलोज करने लगे। जब वह घर के बाहर निकला तो तीनों ने जान से मारने की धमकी देते हुये उसके घर के बाहर सुअरमार बम पटके जिससे उसकी पानी का पाईप टूट गया एंव सभी ने बाइक में भी तोड़ फ ोड़ कर दी।