जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर में दुकानदार के सामने चोरों ने उड़ाई 15 हजार की सिगरेट : पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसमें दुकान मालिक के सामने ही चोर, सिगरेट का 15 हजार रुपए कीमती बंडल लेकर फरार हो गया। जब दुकानदान ने हिसाब किया तब पता चला कि बंडल दुकान से गायब है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, सीसीटीव्ही खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि भावेश गुप्ता उम्र 31 वर्ष निवासी आजाद चौक रामपुर ने बताया कि उसकी आजाद चौक रामपुर में राजस्थान किराना एवं पान मसाला की दुकान है । कल वह अपनी दुकानदारी में व्यस्त था, उसकी दुकान पर साईड के रास्ते से कोई अज्ञात चोर दुकान में घुसकर दुकान में रखे 5 बंडर्ल माईल्ड सिगरेट कीमती लगभग 15 हजार 80 रूपये की चोरी कर ले गया है।