गोरखपुर में दहेज देने के बाद भी मांग रहा लाखों का दहेज : कार का सपना देख रहे लोभी नवविवाहिता को कर रहे प्रताडि़त, घर से निकाला

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में दहेज प्रताडऩा का मामला सामने आया है। जिसमें शादी में लाखों रुपए का दहेज देने के बाद भी ससुराली दहेज में कार और लाखों रुपए की डिमांड कर रहे है। इतना ही नहीं, आरोपी पति और ससुर ने नवविवाहिता को यातनाएं देकर घर से भी बेदखल कर दिया है। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि 35 बर्षीय पीडि़ता निवासी अनमोल अपार्टमेंट गोरखपुर की निवासी है। जो पति के साथ रह रही थी, लेकिन आरोपी पति जसमीत सिंग कौर और ससुर ने शादी में लाखों रुपए का दहेज लेने के बाद भी, अब फिर से दहेज की डिमांड कर रहे है। जब पीडि़ता ने और दहेज लाने से मना किया तो ससुरालियों ने यातनाएं देने शुरु कर दिया। पुलिस की मानें तो पीडि़ता ने बताया कि उसके परिवारजनों ने ससुरालियों को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और मानसिक प्रताडि़त कर, घर से निकाल दिया है। पुलिस ने मामले की शिकायत में त्वरित कार्रवाई कर, एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।