जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर में डॉक्टर के सूने मकान में चोरी : 15 हजार नगद और लक्ष्मी-गणेश की ले उड़े चाँदी की मूर्तियां

जबलपुर। गोरखपुर थानांतर्गत आदर्श नगर रामपुर में एक के घर में चोरों ने धावा बोलकर कैश और भगवान की मूर्तियां पार कर दीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले के सबूत जुटाते हुए एफ आईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार डॉ. किरण पठानिया पति के साथ किसी काम से दिल्ली गई हुईं थी। जिसका फ ायदा उठाकर चोरों ने सूने घर का ताला तोड़ा और अलमारी सहित घर का कोना-कोना अच्छी तरह खंगालते हुए 15 हजार रुपए नगद और लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्तियां ले गए। पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने पर पठानिया परिवार शहर लौटा और फि र उन्होंने थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फ ुटेज खंगालने के साथ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है, ताकि जल्द से जल्द चोरों को दबोचा जा सके।