गोरखपुर में झगड़ा से हड़कंप : चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, कहा- अब जिंदा नहीं बचोगे, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में देर रात दो पक्षों में 2 झगड़े हुए। जिसमें दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। एक को आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया है। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दोनों ही मामले में एफआईआर दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग निवासी बेन मोहल्ला रामपुर ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि चौधरी मोहल्ला में सत्यम नाई,योगेश चौधरी, सोनू चौधरी मिले। जो पुरानी रंजिश को लेकर गालीगलौच करने लगे। जब उसने मना किया तो दबोचकर जमकर मारपीट की और कहा कि उनका कहना मानना पड़ेगा, अन्यथा जान से जाओगे
चाकू से वार कर किया घायल
वहीं, दुर्गा मंदिर रामपुर में देर रात लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे नीरज यादव पिता विनोद यादव 25 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला रामपुर ने बताया कि बताया कि वह घर से किसी काम से जा रहा था तभी महेन्द्र पांडे और सुमति पांडे अपने अन्य दो साथियों के साथ मिले। जो गालीगलौच करने लगे। उसने विरोध किया तो चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।