गोरखपुर में जेवर देखने के बहाने 1 लाख 50 हजार के गहनों से भरी ट्रे ले उड़े चोर : सीसीटीव्ही में कैद हुई घटना

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर मार्केट स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की अजीबो-गरीब वारदात सामने आई है। आरोपियों ने पहले शॉप मालिक को झांसे में लेकर गहनों की अनेक वैरायटी बारी-बारी से देखी और फिर पलक छपकते ही एक गहनों से भरी हुई ट्रे लेकर आराम से निकल गये। जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये का माल था। मामले का खुलासा तब हुआ जब शॉप ऑनर से ट्रे की गिनती की तो एक कम निकली। जिसके बाद सीसीटीव्ही फुटेज ख्ंागाले तो दंग रह गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुनील जैन ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी गोरखपुर के मुख्य बाजार में ज्वेलरी शॉप है। कल दो-तीन बाइक सवार युवक उसकी दुकान में आए और गहने खरीदने के लिए दिखाने की बात कही। उसने हर डिजाईन में गहने दिखा दिये। लेकिन बाद में आरोपी यह कहकर दुकान से चलते बने कि कुछ पसंद नहीं आ रहा है। थोड़ी देर बात उसे आभास हुआ कि एक ट्रे कम है। जब उसने दुकान में बारीकी से देखा तो दंग रह गया। बाद में फुटेज में बदमाश चोरों का कारनामा सामने आ गया। पुलिस अब सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश करने में जुटी है।