जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर में करंट से महिला की मौत : टुल्लू पंप से भर रही थी पानी, झटका लगने से झुलसी

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के चौधरी मोहल्ला में एक वृद्धा की करंट लगने के कारण दर्दनाक मौत हो गयी। जिस वक्त यह घटना हुई मृतिका अपने घर में पानी भर रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रामप्यारी बाई जाटव पति स्व रामदास जाटव 70 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला अपने घर में नल से पानी भरने के लिए टूल्लू पंप चालू करने प्लग लगा रही थी। तभी महिला को करंट का जोरदार झटका लगा। जिसके बाद महिला वहीं बेहोश हो गयी। परिजनों ने आनन-फानन में महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।