जबलपुरमध्य प्रदेश

गोरखपुर में अजब-गजब धोखाधड़ी : 50 और 30 हजार रुपए जमा करवाकर, दे रहे थे 5 प्रतिशत ब्याज का झांसा

एफआईआर दर्ज, जांच जारी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में धोखाधड़ी का एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जिसमें तीन युवकों ने बकायदा पंपलेट छपवाकर, लोगों को हजारों रुपए निवशे करने जागरुक कर रहे थे। शातिर युवक प्रतिमाह 5 प्रतिशत ब्याज का झांसा देकर, पैसा वसूलना चाहते थे। लेकिन प्रचार कर रहे युवकों को दबोचकर, मामला दर्ज कर लिया गया। जिसकी जांच जारी है।

गोरखपुर एसआई ब्रजभान सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि छोटी लाइन में आरपीएम गु्रप के माध्यम से तीन युवक पंपलेट हाथों में लेकर लोगों को बांट रहे थे। उनका कहना था कि आर्थिक स्थिति मजबूत करने ही लोगों को वह जागरुक कर रहे है।

50 और 30 हजार रुपए करें निवेश, मिलेगा ब्याज
तीनों युवक अनुज सिंग निवासी रांझी, सचिन राज निवासी भानतलैया और रितेश रावट निवासी कटंगा आरपीएम ग्रुप के माध्यम से निवेश किए हुए रुपयों में 5 प्रतिशत के ब्याज का लालच दे रहे थे। तीनों युवक दो प्रकाश के पंपलेट बांट रहे थे। जिमसें पचास और तीस हजार रुपए निवेश करने की बकायदा शर्तें भी छपी थीं। जिनके खिलाफ शासन की ओर से उपनिरीक्षक शेषनारायण दुबे ने मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button