गोरखपुर मर्डर : अकील के हत्यारों को पुलिस ने रीवा से दबोचा , जुआ की वसूली के विवाद में घोंपे थे चाकू

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में जुआ की वसूली के लिए युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस की मुस्तैद टीम ने रीवा से दबोच लिया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद रीवा भाग खड़े हुए थे। जहां से वह अन्य प्रदेश में भागने की योजना बना रहे थे। लेकिन पुलिस, आरोपियों से दस कदम आगे निकली और आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है। जिन्हें जबलपुर के गोरखपुर थाने लाया गया है। आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ जारी है, अब पूरी जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
गौरतलब है कि मोहम्मद अकील उम्र 38 साल गोरखपुर का निवासी था और पेशे से जुआ की वसूली का काम करता था। वह जब जुआ की वसूली करने के लिए आरोपी अनिल चौधरी, सुनील चौधरी और अखलेश उर्फ गुल्लू के पास गया तो आरोपियों ने हाउबाग स्टेशन मैदान में युवक को दबोच लिया और जमकर मारपीट कर दी। जब उसने विरोध करना चाहा तो ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया और जब युवक बदहवाश होकर जमीन पर ढेर हो गया तो मौके से फरार हो गए। चाकू बाजी में घायल होने के बाद आरोपी के आसपास के लोगों और दोस्तों ने तत्काल मेडिकल में भर्ती करवाया, जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर, आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है।