गोटेगांवl नरसिंहपुर गोटेगांव में आकाश पिता कन्हैया शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी मुजावर मोहल्ला गढ़ा जबलपुर में थाना गोटेगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसकी पत्नी नेहा शर्मा जबलपुर से झोतेश्वर दर्शन करने आये थे तभी अचानक बगासपुर रामनिवारी के बीच एक सफेद रंग की कार अर्टिगा में सवार कुछ लोग आये और उसकी पत्नी को मोटरसाईकिल से उतार कर उसके दो साल के बच्चे सहित कार में बैठाकर बल पूर्वक अपहरण कर ले गये।
घटना की गंभीरता को देखते हुये सूचना जिले के पुलिस कप्तान ऋषिकेश मीणा व पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, तत्काल पूरे जिले में नाका बंदी एवं चैकिंग की गई किंतु महिला बरामद नहीं हो सकी। फरियादी से प्रारंभिक तलाश एवं नाकाबंदी बाद देररात तक गहन पूंछतांछ की गई जिसने बताया कि उसकी पत्नी नेहा शर्मा गोरखपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी तथा 21.09.2025 को शादी डॉट कॉम के माध्यम से दोनों की शादी हुई थी किंतु शादी के बाद भी वह अपने मित्र विशाल चौधरी निवासी बलसाड़ गुजरात से बात किया करती थी इस कारण फरियादी ने अपहृता नेहा शर्मा की सिम 22.09.2025 को लेकर तोड़कर फेंक दी थी lउक्त महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर थाना गोटेगांव से थाना प्रभारी प्रदीप सराफ के निर्देशन में एक विशेष टीम बनाकर जिसमें उपनिरीक्षक ऋषिराज रजक, प्र. आरक्षक 213 सागर, आरक्षक नितिन दाहिया, मेघराज तिवारी, महिला आरक्षक दिव्यानी, को तत्काल बलसाड़ गुजरात रवाना किया गया जहां पर अपहृता नेहा शर्मा अपने प्रेमी विशाल चौधरी के बरामद हुई।
उक्त महिला की बरामदगी कर महिला को न्यायालय पेश किया गया । जिसने सम्पूर्ण घटना क्रम अपने पति आकाश की जानकारी में होना बताया l प्रकरण के फरियादी के साथ रहने में असुविधा होने से अपने प्रेमी विशाल चौधरी पिता पांडूरंग चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी गांधी वाड़ी ईडब्लूएस कॉलोनी उमरगांव जिला बलसाड़ गुजरात के साथ अपनी मर्जी से जाना बताई lप्रकरण में महिला को वन स्टॉप सेंटर नरसिंहपुर भेजा गया तथा उसके परिजनों को गोरखपुर उत्तरप्रदेश में सूचित किया है।
प्रकरण मे महत्वपूर्ण भूमिका सायबर सेल नरसिंहपुर से प्र.आर. देवेन्द्र, म. आर. कुमुद पाठक, , उनि. जयावति कुडोपे आर. 713 रविन्द्र कुशवाहा शामिल थे।
Back to top button