गोपाल सदन में दिन दहाड़े धांय-धांय: ट्रेडर्स कर्मचारी को लूटने का प्रयास,किताब को चीरते हुए निकली गोली
नकाबपोश बदमाशों का कारनामा, पुलिस जुटी जांच में

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के गोपाल सदन आदित्य कॉन्वेंट स्कूल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक में सवार तीन नकाबपोश युवकों ने एक युवक पर फायर कर दिया। लूट के उद्देश्य से खड़े युवकों ने बाइक सवार को आता देख पहले तो दो फायर ऊपर किए इसके बाद गोली युवक पर चला दी वो गनीमत ये थे कि बाइक सवार युवक के पास मौजूद किताब को गोली छूते हुए निकल गई।

जानकारी के अनुसार चंडालभाटा में अखिल खंडेलवाल की तेल-शक्कर का गोदाम है। अखिल खंडेलवाल ने गोदाम के कर्मचारी अमित राजपूत के हाथों में एक बैग देकर घर भेजा, बैग में 2 लाख 20 हजार रूपए थे। गोदाम का कर्मचारी जैसे ही आदित्य कॉन्वेट स्कूल गोपाल सदन के पास पहुंचा तभी पहले से घात लगाकर बैठे नकाबपोश युवकों ने उस पर गोली चला दी। बचने के लिए उसने जब किताब को आगे किया तो गोली किताब को छूकर निकल गई और वह बाल-बाल बच गया।
एक बाइक में तीन युवक बैठे थे
पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल खंडेलवाल का घर गोपाल सदन के पास है और वह रोज की तरह पैसे लेकर घर जा रहा था इसके बाद वह पैसे बैंक में जमा करता। घर के पास पैशन बाइक में बैठे तीन युवकों ने उसे देखते ही फायर कर दिया जिससे वह डर गया और पास में रखे बैग को ही बचाव के लिए सामने ले आया।
पुलिस ने की नाकाबंदी
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, कोतवाली टीआई सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को अवगत कराते हुए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है।आरोपियों को ढूढने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।