
झारखंड के हजारीबाग में शनिवार रात बड़ा हादसा हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग टू फोर-सिक्स लेन पर दनुआ घाटी में साढ़े 10 बजे चौपारण की तरफ से जा रहा गैस टैंकर पलट गया। टैंकर में भीषण आग लगने से इसमें सवार 3 लोग जिंदा जल गए। एक हालत गंभीर है। एक शव टैंकर ड्राइवर बबलू यादव (35 वर्ष) का है। बाकी 2 शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में ट्राले, 14 चक्का डंपर और ट्रक समेत कुल 7 गाडय़िां जली हैं। करीब 2 किलोमीटर के इलाके के पेड़ पौधे तक जल गए हैं।