जबलपुरमध्य प्रदेश
गेहूं उपार्जन हेतु 5 फरवरी से 1 मार्च तक होगा पंजीयन…. पढ़े पूरी खबर

मंडला, यश भारतl
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु 5 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक 36 सहकारी समितियों, एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर एवं किसान ऐप के माध्यम से किसान पंजीयन कराया जायेगा। किसान पंजीयन का कार्य करने हेतु उपार्जन की वेबसाईट
www.mpeuparjan.nic.in में जाकर रबी विपणन वर्ष 2024-25 में शासन से लिंक प्राप्त होने के उपरांत कियोस्क के संचालक उपार्जन पोर्टल पर निर्धारित जानकारी के साथ सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य है, जिसके तहत् कियोस्क सेन्टर को किसान पंजीयन का कार्य दिया जा सकेगा। किसानों से पंजीयन केन्द्रों में निर्धारित समयावधि में गेहूं का पंजीयन कराने की अपील की गई है।