गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण: कमिश्नर-कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

जबलपुर, यशभारत। राजा रघुनाथ शाह, शंकर शाह बलिदान कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह का आगमन 18 सितंबर को जबलपुर में हो रहा है। गृहमंत्री आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इसी के तहत मालगोदाम स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण संभागायुक्त बी चंद्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, नगर निगम कमिशनर संदीप जीआर, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारियों ने किया। इस दौरान संभागायुक्त-कलेक्टर ने कार्यक्रम मंच को लेकर आदिवासी संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा की। इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आदिवासी समुदाय के लोग कहां से आएंगे और कहां से जाएंगे इस बारे में चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने शहीद स्मारक स्थित जनसंपर्क भवन का दौरा कर सुरक्षा संबंधी निर्देश अधिनस्थ अधिकारियों को दिए।
बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा कम से कम चालीस बसों का अधिग्रहण 17 सितम्बर की शाम तक कर लेने कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शासकीय अमले द्वारा इन बसों से पब्लिक को कार्यक्रम स्थलों तक पहुंचाया जाएगा। मानस भवन में उज्जवला योजना का कार्यक्रम तय है। केंद्रीय गृह मंत्री राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथशाह की बलिदान स्थली पर माल्यापर्ण के अलावा संसदीय क्षेत्र जबलपुर के भाजपा बूथ अध्यक्षों को भी केंद्रीय मंत्री संबोधित करने रानीताल स्थित भाजपा के संभागीय कार्यालय पहुंचेंगे।